पहला पन्ना >> ख़बर

अफ़ज़ल की लाश लौटने की कोई योजना नही
18 फरवरी 2013, 10:49 PM IST

Sach

संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु का शव फिलहाल उसके घर वालोँ को लौटाने को सरकार तैयार नही दिख रही.

उधर समाचार एजेँसी पीटीआई ने मंत्रलाय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि अफ़ज़ल की लाश उसके घर वालोँ को लौटाने की कोई योजना नही है.

हालाकि अधिकारी के अनुसार इस पर सरकार के फैसले से जम्मु कश्मीर सरकार को अवगत करा दिया जायेगा.

गौरतलब है कि संसद पर हमला करने के दोषी करार दिये गये अफ़ज़ल गुरु को नौ फरवरी के दिन फांसी पर लटका दिया गया था.

अफ़ज़ल गुरु की पत्नी द्वारा केँद्र सरकार को चिट्ठी लिख लाश की मांग की गइ है जिस चिट्ठी को जम्मु कश्मीर सरकार ने केँद्र तक पहुंचा दिया है.

Last Update : 2013-03-30 20:32 IST
GO TO WEB VERSION
Home | IPL 7 | Facebook | Twitter | Goole + | Youtube